2 FEBRUARY, 2025
आज 2 फरवरी है और छोटा भाई अपनी शादी के लिए घर आया और हम उसे दिल्ली लेने गए ड्यूटी से ही बोल रहा था की भाई आप के लिए एक सरप्राइज है मुझे नहीं पता था की वो क्या सरप्राइज था आपको बता दू की मेरा फ़ोन जिसे मेने 2018 में खरीदा था उस समय मेने स्कूल में पढ़ाना सुरु किया था फ़ोन था हॉनर 9 लाइट इस फ़ोन ने मेरा बहुत साथ दिया अगर इस फ़ोन को 10 में से नंबर देने को कहो गए तो में इसको 10 में से 9 दुगा इस फ़ोन ने मेरा करीब 7 साल साथ दिया लेकिन 23 नवंबर 2024 को इस फ़ोन का अंत आ गया और मैं बिना फ़ोन के हो गया मेने बिना फ़ोन के तीन महीने निकाले पहले तो फ़ोन के बिना एक दिन भी नहीं निकला परन्तु बाद में मुझे इसके बिना रहने की आदत हो गयी और मुझे आजादी महसूस सी होने लगी फिर तीन महीने बाद २ फरवरी को जो भाई ने सरप्राइज दिया उसे पाकर मुझे बहुत खुसी हुई और वो सरप्राइज था मेरे लिए एक फ़ोन आप सभी कमेंट करो कोनसा फ़ोन गिफ्ट दिया होगा इसके लिए छोटे भाई को दिल से धन्यवाद तू हमेसा अपनी लाइफ में तरक्की करे हमेसा खुस रहे