19 मार्च , 2025
राम राम मेरे सभी दोस्तों को ,
आज इन्टरनेट का जमाना है बच्चा बच्चा जानता है इन्टनेट चलाना ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है ऑनलाइन शोपींग कैसे करते है हर एक बच्चा इसके बारे में जानता है और इन्टरनेट पर इसको इतना आसान बना दिया गया की हर कोई बहुत आसानी से इसका उपयोग कर सकता है आज सभी लोग घर पर पैसा न रखकर बैंक में जमा करवाते है और कोई भी पेमेंट करनी है या बिल भरना है तो ऑनलाइन पेमेंट कर देते है वेसा देखा जाये तो ये हमारे लिए बहुत अच्छी सुविधा है घर बैठे ही हम सभी भुगतान कर सकते है
आपको बता दू की इन्टरनेट का प्रयोग यदि हम सुरक्षित तरीके से नही करेगे तो हमारे साथ बहुत बड़ा स्कैम हो सकता है धोखाधड़ी हो सकती है बहुत से ठग बैठे है इस इन्टरनेट के ज़माने में जो युवाओ को नोकरी का झासा देकर उनको आमिर होने का सपना दिखा कर उनसे पैसे ठग लिए जाते है अब तो केवल युवा ही नही समजदार भी इनकी चपेट में आ जाते है