दोस्तों हम सब जानते है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतन्त्र देश है। लोकतंत्र का मतलब लोगो का तंत्र । इसमें लोग अपना नेता स्वयं चुनते है। यहां पर हर पांच वर्ष बाद चुनाव आयोग द्वारा चुनाव करवाए जाते है। चुनावो में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए चुनाव आयोग बहुत से पुख्ता इंतजाम करता है।
मतदाता को अपने मत का गलत ढंग से इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता की ऊँगली पर वोटिंग स्याही का प्रयोग करना शुरु किया।
वोटिंग स्याही में एक प्रकार का रसायन (सिल्वर नाइट्रेट) का प्रयोग किया जाता है । सिल्वर नाइट्रेट ऐसा रसायन है जो त्वचा के साथ चिपक जाता है और इस रसायन को गर्म पानी , नाख़ून पालिश रीमूवर और साबुन के साथ भी नहीं धोया जा सकता है।
मतदाता को अपने मत का गलत ढंग से इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता की ऊँगली पर वोटिंग स्याही का प्रयोग करना शुरु किया।
वोटिंग स्याही में एक प्रकार का रसायन (सिल्वर नाइट्रेट) का प्रयोग किया जाता है । सिल्वर नाइट्रेट ऐसा रसायन है जो त्वचा के साथ चिपक जाता है और इस रसायन को गर्म पानी , नाख़ून पालिश रीमूवर और साबुन के साथ भी नहीं धोया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment