UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
UPSC -
UPSC का पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग है। यह भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं करवाती है। IAS , IFS जैसे बड़े-बड़े पदाधिकारियों का सिलेक्शन इसी आयोग के द्वारा होता है।
मुख्यालय - संघ लोक सेवा आयोग का मुख्यालय धौलपुर हाउस शाहजहाँ रोड , नई दिल्ली में है।
स्थापना -
संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अक्टूबर , 1926 में हुई थी । सविधान के अनुछेद - 315 से 323 में संघ लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है।
संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अक्टूबर , 1926 में हुई थी । सविधान के अनुछेद - 315 से 323 में संघ लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है।
सद्श्य - UPSC के वर्तमान सदस्यों की संख्या 10 है और इनकी संख्या निर्धारित करने की शक्ति राष्ट्रपति के पास होती है।
नियुक्ति - UPSC के अध्यक्ष और सदश्यो की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
कार्यकाल - आयोग के सदश्यो का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होता है
त्यागपत्र - ये अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को कभी भी दे सकते है परन्तु राष्ट्रपति भी इन्हे पद की अवमानना करने पर पद से बर्खास्त क़र सकता है।
सर रोस बार्कर
(अक्टूबर ,1926 से अगस्त ,1932 तक )
(अक्टूबर ,1926 से अगस्त ,1932 तक )
(4 जनवरी , 2017 से अब तक -
प्रो. डेविड आर. सिमलिह इनका जन्म 22 जनवरी , 1953 को हुआ था। इनका निवासस्थान शिलॉन्ग (मेघालय ) है।
No comments:
Post a Comment